प्रयागराज: छात्रों के प्रदर्शन के बाद फैसला, RO-ARO परीक्षा रद्द, एक पाली में होगी PCS परीक्षा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के सामने पिछले 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कामयाबी मिली है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को शासन स्तर पर बड़ी बैठक चल रही थी, जो खत्म हो गई है। इसके बाद UPPSC के सचिव अशोक कुमार ने छात्रों की मांग स्वीकारने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
PCS की परीक्षा एक पाली में होगी
आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) की परीक्षा एक ही पाली में होगी। आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, PCS की प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को 2 पाली में होनी है। अब PCS की परीक्षा को एक ही दिन और एक ही पाली में कर दिया गया है। RO-ARO की परीक्षा के लिए समिति गठित होगी। सभी परीक्षाओं की नई तिथी को लेकर सरकार की ओर से जल्द घोषणा की जाएगी।
आयोग के सचिव ने छात्रों को दी जानकारी
अशोक कुमार ने कार्यालय के बाहर छात्रों को बताया, "पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कुछ संस्थानों की संलिप्तता पाई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने कई पालियों में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई थी। छात्रों की उठाई गई मांगों को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है। आयोग एक पाली में परीक्षा कराएगा।"
फैसले से कुछ छात्र हुए निराश
PCS की प्रारंभिक परीक्षा भले ही पुराने तरीके से आयोजित करने पर कुछ छात्र खुश नजर आ रहे हो, लेकिन RO और ARO की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निराशा हाथ लगी है। छात्रों का कहना है कि यह सरकार की मौखिक घोषणा है, अभी तक कोई नई तिथि घोषित नहीं की गई है और न ही आदेश को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। छात्रों का कहना है कि वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे।
छात्रों की हुई थी पुलिस से झड़प
छात्रों का कहना है कि सुबह कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में पहुंचे थे और छात्रों को जबरन साथ ले जा रहे थे। इस पर सभी छात्र नाराज हो गए और एक-दूसरे पर लेट गए। छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की और गालियां दीं। तभी छात्रों की भीड़ पुलिस के बैरीकेड को तोड़कर आगे बढ़ गई। इससे पहले बुधवार रात को प्रदर्शनकारी छात्रों ने तीसरी बार जिलाधिकारी से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
4 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
UPPSC ने PCS प्री 2024 और RO/ARO प्री 2023 की परीक्षाओं को 2 दिन में 2 पाली में कराने का फैसला लिया है, जिसके छात्र खिलाफ हैं। छात्रों की मांग है कि सभी प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही पाली में कराया जाए। छात्रों का कहना है कि UPPSC में मानकीकरण यानी नॉर्मलाइजेशन से उन्हें नुकसान होता है, इसे भी हटाया जाए। इसी के खिलाफ छात्र बीते 4 दिन से धरनारत हैं।
12 छात्रों पर दर्ज हुई है FIR
उत्तर प्रदेश पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में 12 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात उपद्रवियों के एक समूह ने अवरोधक तोड़ दिए और कोचिंग सेंटर के साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिए थे।
राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, 'प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के साथ राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग का रवैया बेहद असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य है और एक पाली में परीक्षा की छात्रों की मांग बिल्कुल न्यायपूर्ण है।' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करने वाले एक दिन में परीक्षाएं आयोजित नहीं कर सकते।"