
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में छात्रों की भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने गुरुवार को चौथे दिन छात्रों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। गुरुवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पहुंचने की संभावना है।
इस बीच सुबह छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर पार कर लिया और कार्यालय के गेट नंबर 2 तक पहुंच गए।
पुलिस ने कार्यालय को घेर रखा है, लेकिन छात्र मौके पर डटे हैं। पुलिस बैकफुट पर है।
प्रदर्शन
धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंची थी पुलिस
छात्रों का कहना है कि सुबह कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में पहुंचे थे और छात्रों को जबरन साथ ले जा रहे थे। इस पर सभी छात्र नाराज हो गए और एक-दूसरे पर लेट गए।
छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की और गालियां दीं। तभी छात्रों की भीड़ पुलिस के बैरीकेड को तोड़कर आगे बढ़ गई।
इससे पहले बुधवार रात को प्रदर्शनकारी छात्रों ने तीसरी बार जिलाधिकारी से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
ट्विटर पोस्ट
छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग
प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है.आंदोलन का चौथा दिन है pic.twitter.com/GOoqhrKkWu
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) November 14, 2024
विवाद
क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र?
UPPSC ने PCS प्री 2024 और RO/ARO प्री 2023 की परीक्षाओं को 2 दिन में 2 पाली में कराने का फैसला लिया है, जिसके छात्र खिलाफ हैं।
छात्रों की मांग है कि सभी प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही पाली में कराया जाए। छात्रों का कहना है कि 2 दिन परीक्षाओं के कराने से मानकीकरण यानी नॉर्मलाइजेशन से उन्हें नुकसान होगा।
इसी के खिलाफ छात्र बीते 4 दिन से धरनारत हैं।