Page Loader
उत्तर प्रदेश: माफी की तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा बदमाश, लिखा- योगी जी मुझे माफ करना
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में माफी की तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा बदमाश (तस्वीर: ट्विटर/@muzafarnagarpol)

उत्तर प्रदेश: माफी की तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा बदमाश, लिखा- योगी जी मुझे माफ करना

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बदमाश गले में माफी की तख्ती लटकाकर मंसूरपुर थाने पहुंच गया। तख्ती में लिखा था, "योगी जी मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई।" उसने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। त्यागी ने बताया कि दो बदमाशों को पकड़कर लूटी गई बाइक बरामद की गई थी। इनमें एक फरार था जो गुरुवार को खुद थाने आ गया।

खौफ

साथियों संग मिलकर बाइक लूट को दिया था अंजाम

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला बदमाश अंकुर उर्फ राजा शाहपुर के गोयला थाना का रहने वाला है। उसने अपने दो साथियों, बागपत के अजय और मेरठ के वंश छोकर के साथ मिलकर मंसूरपुर और रतनपुरी थाना क्षेत्र में बाइक लूट को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि अंकुर को एनकाउंटर में मारे जाने का भय सता रहा था इसलिए वह खुद ही आत्मसमर्पण करने पहुंच गया। वह अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंचा था।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए कैसे थाने आत्मसमर्पण करने पहुंचा बदमाश