Page Loader
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में दलित छात्र से जबरन साफ कराया शौचालय, स्कूल में बंद मिला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलित छात्र से साफ कराया स्कूल का शौचालय (प्रतीकात्मक: अनस्प्लैश)

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में दलित छात्र से जबरन साफ कराया शौचालय, स्कूल में बंद मिला

लेखन गजेंद्र
Aug 07, 2024
07:09 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के 2 शिक्षकों पर 6 वर्षीय दलित छात्र से शौचालय साफ कराने का आरोप लगा है। NDTV के मुताबिक, घटना शाहपुर के जानसठ क्षेत्र में स्थित स्कूल की है। बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक उनके बेटे को शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करते थे क्योंकि उन्हें दलितों से नफरत है।

घटना

स्कूल में छात्र के बंद होने से खुला मामला

घटना का खुलासा मंगलवार को तब हुआ, जब छात्र स्कूल की छुट्टी होने पर घर नहीं पहुंचा। महिला ने बताया कि उन्होंने अन्य छात्रों से जानकारी की और उसके बाद खुद स्कूल पहुंची। स्कूल में बच्चा कमरे के अंदर रोते मिला और बाहर से ताला लगा था। उन्होंने शिक्षिक रविता रानी को बुलाया, जिनके पति चाभी लेकर पहुंचे और बच्चे को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद महिला ने स्कूल में लापरवाही के साथ प्रताड़ना की जानकारी भी दी।

कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने क्या की कार्रवाई?

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रधानाध्यापक संध्या जैन को निलंबित कर दिया गया है और शिक्षिका रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। उन्होंने बताया कि जानसठ और शाहपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 2 सदस्यीय समिति को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। समिति 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस भी उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही है।