उत्तर प्रदेश: मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत की, लखनऊ जिलाधिकारी ने थाने भिजवाया
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान लखनऊ में कई मतदाताओं के नाम सूची से गायब रहे। एक मतदाता ने इसकी शिकायत मौके पर मौजूद जिलाधिकारी से की तो उनको पुलिस के साथ थाने भेज दिया। ट्विटर पर सामने आए वीडियो में कैप्टन बंसी धर नाम के मतदाता को पुलिस अपने साथ ले जाती दिख रही है। वह लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रन पैलेस नर्सरी स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे।
"जिलाधिकारी ने कहा, इनको थाने में बैठाओ"
वीडियो में बंसी धर पत्रकारों को बता रहे हैं, "डीएम साहब के आदेश पर थाने ले जा रहे हैं और हम जा रहे हैं। इनकी कमी है, वोटर लिस्ट में नाम दिखा रहे हैं और पर्ची में नहीं। नाम कटा हुआ है। जब वोट डालने की अपील डीएम से की तो उन्होंने कहा कि थाने में ले बिठाओ।" बता दें, लखनऊ में शाम 5:00 बजे तक सिर्फ 31.61 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कई मतदाताओं का नाम सूची से गायब है।