उत्तर प्रदेश: ट्रेन के लिए लेट हो रहे थे तो मंत्री ने प्लेटफॉर्म पर चढ़ाई कार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह को बरेली के लिए ट्रेन पकड़ने में देरी हुई तो उन्होंने सीधे लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म पर अपनी कार चढ़ा दी।
मंत्री की कार दिव्यांगों के रैंप से चढ़ते हुए प्लेटफॉर्म पहुंची तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। मंत्री को हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से बरेली जाना था।
ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आती है। मंत्री रैंप पर कार चढ़ाते हुए उसे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक ले गए थे।
चर्चा में
पहले भी चर्चा में बने रहे हैं धर्मपाल सिंह
दैनिक भास्कर के मुताबिक, रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंत्री की ट्रेन छूट रही थी, इसलिए उनकी कार को एस्केलेटर तक पहुंचाया गया।
बता दें कि धर्मपाल सिंह इससे पहले अपने सांड वाले बयान को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सांड की उम्र 15 से 20 साल होती है और उनकी सरकार को 7 साल हुए हैं। इससे पहले उनके काफिले को बरेली में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से रोका था।
ट्विटर पोस्ट
मंत्री धर्मपाल सिंह को छोड़ने प्लेटफॉर्म तक पहुंची कार
वाह मंत्री जी वाह, स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म तक पहुंचा दी आपने अपनी कार। मंत्री जी उत्तरप्रदेश में पशुधन मंत्री हैं, नाम है धर्मपाल सिंह सैनी। इनको कहीं जाना था, लेट हो रहे थे, इसलिए सीधे अपनी कार को रैंप पर चढ़ाते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 तक पहुंचा दिया। यहीं कोई और होता… pic.twitter.com/2jzZbSduBT
— Aviral Singh (@aviralsingh15) August 24, 2023