मेरठ: निर्माणाधीन मंदिर की दीवार को लेकर 2 पक्षों में विवाद, जमकर चले पत्थर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में निर्माणाधीन मंदिर की दीवार को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सरधना थाना क्षेत्र के पांडू शिला रोड का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। फिलहाल हालात काबू में है। मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है।
क्यों भड़की हिंसा?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, इलाके में जैन समाज के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान चारदीवारी के लिए JCB से खुदाई चल रही थी, तभी दीवार के निर्माण को लेकर पाल समाज ने आपत्ति जताई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी, जो बाद में पथराव में बदल गई। इस दौरान JCB में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने बताया कि पथराव में 2 महिलाएं भी घायल हुई हैं। मामला दर्ज किया गया है।