उत्तर प्रदेश: मेरठ की कचहरी में वकीलों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, मारपीट का प्रयास
उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ वकील पुलिसकर्मियों को दौड़ा रहे हैं। वकील पुलिसकर्मियों से मारपीट का प्रयास करते भी दिख रहे हैं। वीडियो मेरठ की कचहरी का है। वीडियो में वकील पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बाइक सवार एक पुलिसकर्मी को दौड़ा रहे हैं, वहीं टेंपो के अंदर बैठे पुलिसकर्मी को भी वकील घेर लेते हैं। इस दौरान कुछ वकील मारपीट न करने को भी कहते हैं।
क्या है मामला?
हापुड़ में कुछ दिन पहले एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता ने बाइक सवार पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया था। इस दौरान महिला ने सिपाही की नेम प्लेट उखाड़ दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही ने महिला अधिवक्ता और उनके पिता पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद वकीलों प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके खिलाफ मेरठ में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।