
मथुरा में लोको पायलट समेत 3 रेलवे कर्मचारी कर रहे थे पटरी पार, हिरासत में लिए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे के 3 कर्मचारियों को नियम तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वे पटरी से प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे। रेल घटनाओं से जुड़ी खबर देने वाले रेल व्हीसपर्स अकाउंट ने एक्स पर बताया कि रेलवे पुलिस बल (RPF) ने लोको पायलट, शंकट और प्वाइंटमैन को रविवार को लाइन क्रॉस करते पकड़ा था। मामले में अभी तक रेलवे के अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
नियम
क्या कहता है नियम?
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी रेल व्हीसपर्स ने साझा किया है, जिसमें लोको पायलट RPF कर्मियों से कह रहे हैं कि वह लाइन पार करने के लिए अधिकृत हैं। वीडियो में रेलवे कर्मचारी और पुलिस बहस करते हुए दिख रहे हैं कि जिसमें वे एक-दूसरे को नियम बता रहे हैं। बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को भी ट्रैक पार करने की अनुमति नहीं है। ट्रैकमैन, गैंगमैन, या सिग्नलिंग स्टाफ भी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैक पार कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
रेलवे कर्मचारियों की RPF से बहस
मथुरा में #RPF ने #LocoPilot/#Shunter और #Pointsman को लाइन क्रॉस करने पर पकड़ लिया
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) July 7, 2025
घटना 06/07/25 की है#SrDEE/Op को जानकारी नहीं है@DRM_Agra ने कॉल अटेंड नहीं किया
प्रश्न ये है कि यदि उक्त स्टाफ यार्ड/स्टेशन पर लाइन क्रास नहीं करेगा तो अपना काम कैसे करेगा?@RailMinIndia @rpfncr pic.twitter.com/rnY98kNcyn