उत्तर प्रदेश: घना कोहरा बना काल, सड़क हादसों में 2 बाइक सवारों की मौत; कई घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा और पश्चिमी इलाकों में घने कोहरे ने सड़क हादसों को दावत दी। हादसों में 2 बाइक सवार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
बुलंदशहर में रा्ष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कम दृश्यता के कारण ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक हिरासत में है।
बदायूं के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई।
हादसा
ट्रक और बस आपस में भिड़े
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कम दृश्यता के कारण 2 ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई।
पानीपत से मथुरा जा रही एक बस ट्रकों को देख नहीं पाई और पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर में एक पिकअप ट्रक खराब होने के बाद 6 वाहन आपस में टकरा गए। कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रहे वाहन रुके वाहन को नहीं देख पाए थे।
ट्विटर पोस्ट
घने कोहरे का दृश्य
#GreaterNoida घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
— PRIYA RANA (@priyarana3101) November 19, 2024
15 से ज्यादा लोग घायल एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़े
एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में कराया भर्ती
विजुअलिटी कम होने की वजह से हाईवे पर हादसा बढ़ाने की संभावना @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/GukG3oPTrT