
उत्तर प्रदेश के युवक की लॉरेंस बिश्नोई को धमकी, कहा- जेल में ही होगी तुम्हारी हत्या
क्या है खबर?
मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर से चर्चा में है।
यह गैंगस्टर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी एक युवक ने सलमान के समर्थन में लॉरेंस को ही धमकी दे दी है।
उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉरेंस को धमकी देता नजर आ रहा है।
धमकी
युवक ने क्या दी लॉरेंस को धमकी?
वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है, "सुन लॉरेंस बिश्नोई, 2,000 शूटर तेरे तैयार हैं तो 5,000 शूटर मैंने भी मुंबई भेज रखे हैं। तुम्हारी और तुम्हारे शूटर्स की खैर नहीं। 5,000 शूटर्स इमरान भाई ने भी लगा दिए हैं। तुम्हारी तो जेल में ही हत्या होगी। सलमान भाई को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा। तू बचेग नहीं लॉरेंस। मैं डबल शूटर लगा दूंगा। मेरे पास 20,000 शूटर्स हैं।"
पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुटी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें धमकी भरा वीडियो
इस पहली तस्वीर में दिखाई दे रहे शख़्स ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है, बताया जा रहा है कि
— Shashank Shekhar Tiwari (@Shashank_8880) October 27, 2024
यह व्यक्ति रायबरेली का रहने वाला है और यह मुंबई में काम करता है। यह वायरल वीडियो में कहता हुआ सुना जा सकता है कि
"सुन लॉरेंस बिश्नोई, #LawrenceBishnoiGang #SalmanaKhan pic.twitter.com/CrrxITnZVL
प्रतिक्रिया
वीडियो पर लोगों ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रिया
जांच में सामने आया है कि युवक मुंबई में काम करता है और वहीं से उसने लॉरेंस को धमकी दी है।
वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई युवक का मजाक बना रहा है तो कोई उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
बता दें कि लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सिद्धू मूसेवाला, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और बाबा सिद्दीकी जैसे बड़े हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है।