
लखनऊ: भाजपा का झंडा लगी निजी कार ने लाल बत्ती लगाकर किया स्टंट, चालान कटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवती ने कार पर लाल बत्ती लगाकर स्टंट किया और रील बनाई।
वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा का झंडा लगी वैगन आर कार पर ऊपर लाल बत्ती लगी हुई है। कार को एक युवती चला रही है।
वीडियो एक फिल्मी संवाद 'जब से होश संभाला है, मैंने काम भी वही किया है जिसकी अनुमति सरकार नहीं देती' पर बनाया गया है।
नियम
वीडियो वायरल होने के बाद कटा चालान
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक के नाम पर 4,500 रुपये का चालान काटा है और शांति भंग करने की कार्रवाई की है।
वीडियो गोमती नगर विस्तार का बताया जा रहा है, जहां हुसैनगंज निवासी अजीज बानो के नाम पर पंजीकृत कार का इस्तेमाल किया गया।
बताया जा रहा है कि कार चालक पर पहले से 2 चालान हैं, जो 7,000 और 5,500 रुपये के हैं।
ट्विटर पोस्ट
कार में लाल बत्ती लगाकर बनाई वीडियो
क्या हुआ सरकार उनकी है...सिस्टम तो हमारा है..!
— Himanshu Tripathi (@himansulive) October 3, 2023
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायलॉग को सार्थक करते सुल्तान मिर्जा के वंशज..!!
सावधान....UP में योगीराज है।#viralvideo #लखनऊ pic.twitter.com/ArFkSvynmz