Page Loader
लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नर्स ने लगाए ठुमके, जांच के आदेश; देखें वीडियो
लखनऊ के स्वास्थ्य केंद्र में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नर्स ने लगाए ठुमके, जांच के आदेश; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Oct 12, 2023
02:21 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अंदर डांस चल रहा है। वीडियो में एक महिला डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके आसपास बैठे लोग ठहाके लगा रहे हैं। महिला सहायक नर्स और दाई (ANM) बताई जा रही हैं। उनके एक हाथ पर प्लास्टर भी चढ़ा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश देते हुए समिति गठित की है।

वायरल

अस्पताल के अधीक्षक ने दी सफाई

ईटीवी भारत के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि वीडियो 15 अगस्त का है और इस दिन अस्पताल बंद था। उन्होंने बताया कि सिर्फ केंद्र पर सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चल रही थीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ANM तैयारी करके आईं थीं और उनकी इच्छा पर ही डांस कार्यक्रम हुआ था। CMO डॉ अग्रवाल का कहना है कि समिति की रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

लखनऊ के स्वास्थ्य केंद्र में डांस का वीडियो वायरल