उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर कार स्टंट, लोग घबराए
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक कार चालक सबसे पॉश इलाके हजरतगंज के अटल चौक पर स्टंट करता दिख रहा है। वीडियो में कार चालक बीच चौराहे पर कार को तेजी से घुमाता दिख रहा है, जबकि उसके आसपास से वाहन निकल रहे हैं। इस बीच कुछ चालक घबराकर अपने वाहन रोक लेते हैं। वीडियो वायरल होने पर लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया है।
100 मीटर की दूरी पर है विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय
जिस चौराहे पर कार चालक स्टंट कर रहा है, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। अटल चौक से उत्तर प्रदेश विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय 'लोकभवन' की दूरी 100 मीटर की है। कार चालक लखनऊ का बताया जा रहा है। एक्स पर वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस ने लिखा, 'स्थानीय थाना और यातायात पुलिस को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।'