Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया टैक्स इंस्पेक्टर, देखें वीडियो
लखनऊ में रिश्वत लेते नगर निगम का टैक्स इंस्पेक्टर पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया टैक्स इंस्पेक्टर, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Nov 17, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर पीड़ित को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। उसने पीड़ित से 20,000 रुपये घूस के तौर पर मांगे थे। आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान सुबोध वर्मा के तौर पर हुई है। टीम द्वारा उसको पकड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

भ्रष्टाचार

8,000 रुपये लेते पकड़ा गया इंस्पेक्टर

जानकारी के मुताबिक, आरोपी टैक्स इंस्पेक्टर सुबोध वर्मा ऐशबाग स्थित नगर निगम के जोन-2 कार्यालय में तैनात है। उसने पीड़ित को 20,000 रुपये लेकर आने को कहा था। शुक्रवार को पीड़ित सिर्फ 8,000 रुपये लेकर पहुंचा और उसी समय भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने इस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही वर्मा की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक टीम से की थी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई गई।

ट्विटर पोस्ट

देखें कैसे रिश्वत लेते पकड़ा गया टैक्स इंस्पेक्टर