Page Loader
लखनऊ: घर में रखे सिलेंडरों में विस्फोट होने से परिवार के 5 लोगों की मौत
लखनऊ में सिलेंडर में विस्फोट होने से 5 की मौत (तस्वीर: एक्स/@cameraman_r)

लखनऊ: घर में रखे सिलेंडरों में विस्फोट होने से परिवार के 5 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां एक घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट होने से परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा काकोरी इलाके के हाता हजरत साहब काकोरी कस्बे में रात 11:00 बजे हुआ। हादसे में घायल परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में 50 वर्षीय जरदोजी कारीगर मुशीर अली, उनकी पत्नी हुस्नाबानो (45), भतीजी राइया (7), भांजी हुमा (4) और हिना (2) शामिल हैं।

हादसा

शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद हुआ धमाका

धमाके की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर में धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक मुशील की 2 बेटियां, एक भांजी और बहनोई अजमत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

जांच

मुशीर की शादी की सालगिरह पर इकट्ठा हुआ था परिवार

हिंदुस्तान के मुताबिक, मंगलवार को मुशीर की शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर बहनोई अजमत अपने 3 बच्चों के साथ मुशीर के घर आए हुए थे। मुशीर अपने 3 भाईयों के साथ घर में रहते थे। यहां उन्होंने एक कमरे में छोटा-सा जरदोजी का कारखाना भी खोल रखा था। पुलिस का कहना है कि कमरे में ही रसोई होने से आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए 3 घंटे तक प्रयास किया।