उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने पुलिस लिखा वाहन पलटा, टक्कर मारने का आरोप
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार हंगामे की खबरें सामने आ रही है। सोमवार को गाजियाबाद में कांवड़ियों ने एक पुलिस लिखे वाहन में तोड़फोड़ मचा दी। दैनिक भास्कर के मुताबिक, कांवड़ियों का आरोप है कि वाहन ने उनको टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस लिखे वाहन को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया और पलट दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गाजियाबाद-मेरठ राजमार्ग पर हुई घटना
घटना गाजियाबाद-मेरठ राजमार्ग पर दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास हुई है। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार का कहना है कि बोलेरो वाहन अवनीश त्यागी नाम के व्यक्ति की है और मुरादनगर में रहते हैं। यह गाड़ी पॉवर कॉरपोरेशन के विजिलेंस महकमा किराए पर उपयोग करता है। आरोप है कि आरोपी कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में वाहन चला रहा था, जिससे कांवड़िये को टक्कर लगी और उन्होंने तोड़फोड़ कर दी। कार चालक हिरासत में है।