उत्तर प्रदेश: कानपुर में दबंगों ने दलितों के कार्यक्रम में गोलीबारी की, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में कानपुर के पहेवा गांव में कुछ दबंगों ने दलित समुदाय की ओर से आयोजित 'बौद्ध कथा' कार्यक्रम में तोड़फोड़ और गोलीबारी की। घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात 2ः00 बजे हुई। मामले में चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, जीतू मिश्रा और विधायक के जनसंपर्क अधिकारी मनीष तिवारी समेत 8 नामजद हैं। पुलिस जांच कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पीटा, जिसमें 2 घायल हुए हैं।
क्या है मामला?
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 9 दिवसीय 'बौद्ध कथा' का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी लोग जुटे हैं। कार्यक्रम को लेकर सवर्ण जाति की ओर से धमकियां मिल रही थीं। आरोप है कि सोमवार रात को 15 से 20 लोगों ने हमला किया और बुजुर्ग, बच्चों और साउंड कर्मियों को डंडों से पीटा और 4 राउंड गोलीबारी की। बदमाशों ने संत रविदास की मूर्ति को ध्वस्त किया और साउंड, चढ़ावा और संविधान की किताब अपने साथ ले गए।