उत्तर प्रदेश: उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों ने कानपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च किया
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों ने अपने लगातार उत्पीड़न के खिलाफ और हितों की रक्षा के लिए कानपुर से लेकर लखनऊ तक पैदल मार्च निकाला। एक पत्रकार ने इसका वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पनकी तेज बहादुर सिंह ने रास्ते में पत्रकारों को रोकने का प्रयास किया। वीडियो में पत्रकार अपने साथ तिरंगा लिए नारे लगाते हुए चलते दिख रहे हैं।
पत्रकारों पर हमले के कई मामले आए हैं सामने
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में पत्रकारों पर हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अपराधियों ने पत्रकारों को बंदूक से निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक, जून में उन्नाव के स्थानीय पत्रकार मन्नु अवस्थी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी। उनको गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया था। इससे पहले जौनपुर में एक चैनल के दफ्तर में घुसकर जिला संवाददाता देवेंद्र खरे को गोली मारी गई थी, जिसमें वह घायल हुए थे।