उत्तर प्रदेश: दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, ऑडियो वायरल होने पर किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगने का अनोखा मामला सामने आया है। एक दरोगा ने एक मामले का निपटारा करने के लिए सब्जी विक्रेता से रिश्वत के रूप में 5 किलो आलू की मांग रख दी। इस मामले के ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस अधीक्षक (SP) ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया और मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (DSP) को सौंप दी।
क्या है पूरा मामला?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की बहबलपुर-चपुन्ना पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा राम कृपाल एक सब्जी विक्रेता का मामला निपटाने के लिए 5 किलो आलू की रिश्वत मांगता है। सब्जी विक्रेता के असमर्थता जताने पर मामला 3 किलो पर तय हो जाता है। इस दौरान दरोगा मामले के निपटारे की तरकीब भी बताता है। इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद SP अमित कुमार आनंद ने दरोगा को निलंबित कर दिया।
DSP को सौंपी है मामले की जांच- SP
SP आनंद ने बताया कि ऑडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया था। उन्होंने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच शहर के DSP कमलेश कुमार को सौंप दी गई है। उन्हें 2 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। SP ने यह भी आशंका जताई है कि इस मामले में आलू कोई कोड वर्ड भी हो सकता है और इसके पीछे कोई और मामला भी हो सकता है।