आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 लड़ाकू विमान का आया वीडियो, गांव के ऊपर लहराता हुआ गिरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मिग-29 लड़ाकू विमान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो चौंकाने वाली है। वीडियो में दिख रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के बाद 10 सेकेंड से ज्यादा समय तक हवा में लहराता हुआ गांव में गिर रहा है। वीडियो के दृश्य रौंगटे खड़े करने वाले हैं। जिस समय विमान गिर रहा था, उससे कुछ समय पहले ही पायलट पैराशूट से कूद चुके थे।
विमान गिरता देख गांव में मचा हाहाकार
जब विमान आसमान से नीचे गिर रहा था, तब गांव में हाहाकार मच गया। लोगों को लगा कि विमान खेत में न गिरकर उनके इलाके में किसी घर पर गिर जाएगा। हालांकि, विमान खेत में ही खुली जगह पर गिरा। विमान के गिरने से पहले ही उसे उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा पैराशूट से कूदकर एक पेड़ से लटक गए। गांव वाले सैनिक को बचाने के लिए पैराशूट की तरफ भागे। उन्होंने उनको सुरक्षित निकालने में मदद की।
मिग-29 का चौंकाने वाला वीडियो
कैसे हुआ था हादसा?
सोमवार को मिग-29 लड़ाकू विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। तभी विमान अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद विमान कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा और पायलट के साथ सहयात्री विमान से 2 किलोमीटर दूर पैराशूट से कूद गए। सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में भी मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।