उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने दिए आदमखोर भेड़ियों को गोली मारने के आदेश
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कई दिनों से आतंक फैलाए आदमखोर भेड़ियों के झुंड को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने भेड़ियों द्वारा 10 लोगों को शिकार बनाए जाने के बाद यह आदेश जारी किया है।
जिले में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया जा रहा है। 17 अगस्त से अभी तक 8 बच्चों समेत 10 लोगों को भेड़ियों ने मारा है।
आदेश
सोमवार रात को बच्ची पर हमला किया
सोमवार रात को भी भेड़िये ने एक 5 साल की बच्ची को अपना निशाना बनाकर घायल कर दिया। हालांकि, बच्ची बच गई। वह रात में घर में अपनी दादी के बगल में सो रही थी। उनके घर में दरवाजा नहीं था।
सोमवार की सुबह ही एक 45 वर्षीय महिला पर भेड़िये ने हमला किया था। वह शौच के लिए बाहर गई थीं। भेड़िये के हमले से अब तक 30 लोग घायल हो चुके हैं।
गांव में दहशत फैली हुई है।
घटना
25 गांवों में घूम रहे हैं भेड़िये
महेसी तहसील के करीब 25 गांवों में ये भेड़िये घूम रहे हैं। अभी तक 4 भेड़ियों को पकड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इनकी संख्या 12 है, जबकि वन विभाग अब केवल 2 भेड़ियों के होने की बात कह रहा है।
भेड़ियों को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और गुड़ियों को बच्चों के पेशाब में भिगोकर पिजड़े में रखा जा रहा है।
ग्रामीण बाहर सोने और रात में निकलने से बच रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
पिछले दिनों पकड़ा गया चौथा भेड़िया
Around 8 Wolves have created terror in Bahraich, Uttar Pradesh! They have been attacking children for the past one month.
— Stranger (@amarDgreat) August 29, 2024
Today the forest department team caught the fourth wolf. Some relief for villagers. These wolves have spread terror in 35 villages! #Bahraich #भेड़िया… pic.twitter.com/vc1ax6fsvq