उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रेमिका की हत्या कर किए 6 टुकड़े, एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भी दिल्ली में घटित श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। वहां एक युवक ने दूसरे से शादी करने पर पूर्व प्रेमिका की हत्या कर शव के छह टुकड़े कर दिए। उसके बाद टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक कर कुएं में फेंक दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शव के टुकड़ों को बरामद करने के लिए उसे घटनास्थल ले गई तो उसने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उस पर गोली चला दी।
वारदात के पीछे क्या था कारण?
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक युवती आजमगढ़ जिले के इशाकपुर गांव निवासी आराधना है। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी प्रिंस यादव है। उन्होंने बताया कि प्रिंस और आराधना काफी समय से रिलेशन में थे, लेकिन आराधना ने परिजनों के कहने पर किसी अन्य से शादी कर ली थी। इससे प्रिंस बहुत दुखी था और उसने आराधना से बदला लेने की ठान ली। इसके बाद उसने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
SP ने बताया कि प्रिंस ने वारदात में अपने परिजनों सहित रिश्तेदारों की मदद ली थी। 9 नवंबर को प्रिंस किसी बहाने से आराधना को बाइक से मंदिर ले गया था। वहां पहले से मौजूद प्रिंस के रिश्तेदार सर्वेश ने आराधना का गला दबाया और पास के खेत में ले जाकर उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़ों को पॉलिथीन में भरकर पास स्थित नहर में फेंक दिया।
आरोपियों ने आराधना के सिर को तालाब में फेंका- SP
SP ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने शव के पांच टुकड़ों को तो नहर में फेंक दिया, लेकिन उसके सिर को कुछ दूरी पर जाकर एक तालाब में फेंका था। पुलिस ने वारदात में काम लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
SP ने बताया कि 15 नवंबर की शाम को शव के टुकड़े नहर में तैरते मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। शरीर के अंग अर्ध-नग्न स्थिति में थे और वह तीन दिन पुराने लग रहे थे। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान आराधना के रूप में की। उन्होंने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने शनिवार को प्रिंस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली।
आरोपी ने किया भागने का प्रयास- SP
SP ने बताया कि रविवार को पुलिस आरोपी प्रिंस को लेकर आराधना का सिर बरामद करने के लिए तालाब पर पहुंची थी। उसी दौरान आरोपी ने पिस्तौल की मदद से मौके से भागने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस को उसे रोकने के लिए पैर में गोली चलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
SP ने बताया कि वारदात में प्रिंस के मामा के लड़के सर्वेश के अलावा प्रमिला यादव, सुमन, राजाराम, कलावती, मंजू, शीला आदि ने भी सहयोग किया था। ये सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वारदात में काम लिया गया धारदार हथियार, एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है।
दिल्ली में आरोपी ने लिव-इन पार्टनर के किए थे 35 टुकड़े
यह घटना दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बीच सामने आई है। इसमें आरोपी युवक आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की शादी का दबाव बनाने पर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख लिए। वह रोजाना सुबह 4 बजे शव के टुकड़ों को छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंकता था। इस घटना ने पूरे देश को झकझौर दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच में जुटी हुई है।