उत्तर प्रदेश में बिजली संकट से बौखलाए लोग, उपकेंद्र में तोड़फोड़ और मारपीट
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पूरी-पूरी रात बिजली नहीं आ रही। इससे लोगों का सब्र जवाब दे गया है और लोग मारपीट पर उतारू हैं।
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कटौती से परेशान लोग विरोध-प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
लखनऊ के कई इलाकों में लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। बरेली में नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ की।
बिजली संकट
लखीमपुर खीरी में बिजली कर्मचारियों से मारपीट
एक्स पर एक वीडियो लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील से सामने आया है, जिसमें गुस्साए उपभोक्ता बिजली कर्मचारियों से मारपीट करते दिख रहे हैं।
लखनऊ में एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली दफ्तर के बाहर ही एक चादर बिछाकर लेट गया। बुजुर्ग पिछले कई दिनों से हो रही कटौती से परेशान थे।
कटौती को लेकर मचे हाहाकार पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है और बिजली न बनाने का आरोप लगाया।
ट्विटर पोस्ट
उत्तर प्रदेश के बिजली दफ्तरों पर हंगामा
In Lucknow, local protest at a power station with an elderly man lying on ground over the continued power woes in the city. pic.twitter.com/kn7XabEVYi
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 30, 2024