लखनऊ: स्कूल के बच्चों की जान से खिलवाड़, 21 साल पुरानी वैन का हो रहा इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मासूमों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। यहां स्कूली बच्चों के लिए 21 साल पुरानी वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले से जुड़ा एक ट्वीट सामने आया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि लखनऊ पब्लिक स्कूल (आम्रपाली योजना) अभिभावकों से काफी मोटी फीस वसूलती है लेकिन बच्चों को स्कूल ले जाने और घर छोड़ने के लिए सालों पुराना वाहन लगाया हुआ है। इसका वीडियो भी शेयर किया गया।
कई अन्य स्कूलों का भी यही हाल
जिस वाहन की फोटो ट्वीट में शेयर की गई, उसकी RC में लिखा है कि वाहन 2 मार्च, 2002 में पंजीकृत हुआ था। वाहन की उम्र 20 साल 11 महीने है। इसका फिटनेस 23 मार्च, 2022 तक था और बीमा भी एक्सपायर हो चुका है। ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि लखनऊ में कई नामी स्कूलों का यही हाल है। उनके यहां जो भी वाहन हैं उनकी खबर लेने वाला कोई नहीं। परिवहन विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं करता।