Page Loader
लखनऊ: महिला पुलिस अधिकारी के इकलौते बेटे को कार ने कुचला, स्केटिंग के दौरान हुआ हादसा
लखनऊ में पुलिस अधिकारी के बेटे की कार से कुचलकर मौत

लखनऊ: महिला पुलिस अधिकारी के इकलौते बेटे को कार ने कुचला, स्केटिंग के दौरान हुआ हादसा

लेखन गजेंद्र
Nov 21, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्वेता श्रीवास्तव के 12 वर्षीय बेटे नैमिष श्रीवास्तव को मंगलवार सुबह एक कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के समय नैमिष गोमतीनगर के जेनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग कर रहे थे। किशोर को कुचलने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। नैमिष को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की तलाश जारी है।

हादसा

हादसे के समय अपनी मां के साथ थे नैमिष

हिंदुस्तान के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि नैमिष अपनी मां श्वेता के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। सैर के बाद वह स्केटिंग चलाते हुए लौट रहे थे, जबकि श्वेता पैदल चल रही थीं। तभी तेज रफ्तार सफेद रंग की कार नैमिष को टक्कर मारते हुए निकल गई। नैमिष श्वेता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत के बाद घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच

SIT में ASP पद पर तैनात हैं श्वेता

श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ के गोमतीनगर में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। वर्तमान में वह विशेष जांच दल (SIT) में ASP पद पर हैं। हादसे की खबर पाकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि कार चालक को तलाशने में 5 टीमें लगी हैं। जल्द ही चालक की गिरफ्तारी होगी। हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।