उत्तर प्रदेश: बिजनौर में कार की ऑटो में टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बड़ा हादसा हो गया। हुंडई क्रेटा कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा धामपुर में हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर कार द्वारा एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ। मृतकों में नवविवाहित दुल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 6 लोग शामिल हैं। ऑटो चालक की गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
ऑटो में सवार थे 7 लोग
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें शनिवार सुबह मिली थी। उन्होंने बताया कि क्रेटा कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी, तभी उसने अचानक लेन बदली और तेज गति से ऑटो से टकरा गई। उन्होंने बताया कि ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल, सभी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 लड़की शामिल हैं।
झारखंड में एक शादी में शामिल होने के बाद लौट रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने झारखंड गया था। सभी शुक्रवार रात को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से ऑटो करके धामपुर के तीबड़ी गांव आ रहे थे। गांव के प्रधान ने बताया कि क्रेटा कार चालक ने घने कोहरे में ओवरटेक करने की कोशिश में ऑटो को टक्कर मारी थी, जिससे ऑटो एक खंभे से टकरा गया था। दोनों वाहनों की तस्वीरें देखकर अंदाजा लग सकता है कि हादसा कितना भयावह था।