LOADING...
उत्तर प्रदेश: भदोही में गाड़ी ओवरटेक करने पर बहस, छात्र की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के भदोही में छात्र की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: भदोही में गाड़ी ओवरटेक करने पर बहस, छात्र की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Mar 11, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार को एक छात्र की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान अमित उमर वैश्य के रूप में हुई है। वह कानून की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि उनके हाथ गहन सबूत लगे हैं।

हत्या

सुबह 6 बजे रेलवे स्टेशन जाते समय मारी गई गोली

भदोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित अमित उमर वैश्य और उनके भाई माधोसिंह सुबह 6ः00 बजे रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी पुरुषोत्तमपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें ओवरटेक किया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान अमित और माधो की कार सवारों से बहस होने लगी। इसके बाद कार में बैठे व्यक्ति ने बंदूक निकाली और अमित पर चला दी। गोली चलाने के बाद सभी फरार हो गए।

जांच

आरोपियों की तलाश जारी

ASP तेजवीर सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के चाचा मुरारी चंद्र ने बताया कि कार में सवार 2 युवकों ने उनको ओवरटेक करने के बाद टक्कर मारी थी और बहस के बाद अमित के चेहरे पर गोली चला दी। वारदात को लेकर इलाके में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।