LOADING...
'जवान' फिल्म के जरिए पुलिस का संदेश, पट्टी वाला दृश्य शेयर कर कहा- हेलमेट पहन लो
'जवान' फिल्म का उपयोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने जागरूकता संदेश के लिए किया (तस्वीर: X/@Uppolice)

'जवान' फिल्म के जरिए पुलिस का संदेश, पट्टी वाला दृश्य शेयर कर कहा- हेलमेट पहन लो

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
12:22 pm

क्या है खबर?

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के एक दृश्य ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस का काम आसान कर दिया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर सक्रिय रहने वाली दोनों राज्यों की पुलिस ने फिल्म के दृश्य से लोगों को हेलमेट पहनने का एक संदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने इसका वीडियो बनाकर एक्स पर साझा किया, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीम बनाकर साझा किया है। यह काफी चर्चा में बना हुआ है।

संदेश

क्या है संदेश?

दिल्ली पुलिस ने 'जवान' फिल्म का वीडियो दृश्य साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान।' इस सीन में शाहरुख का पूरा चेहरा पट्टी से ढका हुआ है। इसमें एक महिला शाहरूख से पूछती है, "तुम्हे चाहिए क्या?" दिल्ली पुलिस ने इसके जवाब में लिखा, 'चाहिए तो हेलमेट।' उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स पर मीम साझा कर लिखा, 'जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले हेलमेट कभी न भूलें।'

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने बनाया फिल्म के सीन से जागरूकता का वीडियो