आगरा: दलित की पीट-पीटकर हत्या के 15 साल पुराने मामले में 2 को उम्रकैद
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या करने के 15 साल पुराने मामले में कोर्ट ने 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, कोर्ट ने दोषियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन एक को बरी कर दिया गया। घटना शाहगंज इलाके में 2007 में घटी थी, जिस पर आज 23 अक्टूबर को फैसला आया।
क्या है मामला?
आगरा के उप पुलिस निरीक्षक (DCP) सूरज राय ने बताया कि 2007 में शाहगंज इलाके में साइकिल मैकेनिक पप्पू उर्फ प्रताप सिंह का 3 लोगों के साथ विवाद हुआ था। गुस्से में आकर तीनों ने पप्पू की पिटाई कर दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था।
सबूतों के अभाव में 1 आरोपी को बरी किया गया
DCP सूरज राय ने बताया कि आगरा की शाहगंज पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद मॉनिटरिंग सेल और थाने की पुलिस लगातार मामले पर फॉलोअप करती रही। कोर्ट ने मामले में तीसरे व्यक्ति को सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया। घटना को लेकर पुलिस उसके खिलाफ सबूत जुटा पाने में अक्षम साबित हुई। बता दें कि मामला सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था और लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।