बंद होने वाले हैं 2,000 के नोट, शख्स ने ये कहकर ठग लिए दो लाख रुपये
दिल्ली में नोटबंदी के नाम पर खाद्यान्न व्यापारी से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने लाहौरी गेट नया बाजार में दुकान करने वाले खाद्यान्न व्यापारी को सरकार द्वारा 2,000 रुपये के नोट बंद करने तथा 1,000 का नया नोट जारी करने का भरोसा दिला दिया। इसके बाद उससे नोट बदलने के लिए व्यापारी से दो लाख रुपये ले लिए। हालांकि, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने व्यापारी को ऐसे दिलाया भरोसा
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद निवासी अजय शर्मा है। उन्होंने बताया कि गत 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे आरोपी व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और फोन पर किसी से सरकार द्वारा 2,000 रुपये के नोट बंद करने की बात करने लगा। उसने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए 1,000 के नए नोट भी उसके पास हैं।
व्यापारी के रुचि दिखाने पर आरोपी ने बनाई योजना
DCP ने बताया कि आरोपी की बाते सुनकर व्यापारी थोड़ा चौंक गया और उसने आरोपी से पुछा कि क्या सरकार ने 1,000 का नया नोट लॉन्च किया है। इस पर आरोपी ने आत्मविश्वास के साथ इसकी पुष्टि की और यह भी कहा कि सरकार जल्द ही 2,000 रुपये के नोट बंद कर देगी। इस पर व्यापारी ने 2,000 के नोट के दो लाख रुपये बदलने की इच्छा जताई और एक बैग में रुपये भरकर कर्मचारी विष्णु दत्त को दे दिए।
आरोपी ने कर्मचारी को रुपये बदलने के लिए एक मकान में भेजा
DCP ने बताया कि कर्मचारी विष्णु दत्त आरोपी के साथ चल दिया। कुछ दूर जाने पर आरोपी ने दत्त से बैग ले लिया और उसे एक इमारत में जाकर सहयोगी सुनील से 1,000 के नए नोट लेने के लिए भेज दिया। दत्त जब इमारत में गया तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद जब वह बाहर आया तो आरोपी भी फरार हो गया। उसने व्यापारी को इसी सूचना दी। इस पर व्यापारी ने 12 सितंबर को मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस को ऐसे मिली सफलता
DCP ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र के CCTV फुटेज की जांच की थी। इस दौरान उन्हें एक जगह आरोपी का स्कूटर दिखाई दे गया। उसके पंजीयन नंबरों के आधार पर जांच की तो वह आरोपी के नाम निकला। इस पर पुलिस ने सोमवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद में दबिश देर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से दो लाख रुपये और वारदात में काम लिया स्कूटर भी बरामद कर लिया।
आरोपी ने इसलिए दिया था वारदात को अंजाम
DCP ने बताया कि आरोपी अजय जुआ खेलने का आदि था और वह लाखों रुपये हार चुका था। उस पर बहुत कर्जा हो गया था और उसे रुपयों की जरूरत थी। इसके चलते ही उसने इस तरह की वारदात करने की योजना बनाई थी।