दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-गाजियाबाद जाना है? टैक्सी के लगेंगे 10 हजार रुपये
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (UPSRTC) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले लोगों को टैक्सी सुविधा मुहैया कराएगा।
हालांकि, इसके लिए यात्रियों को भारी-भरकम रकम खर्च करनी होगी।
UPSRTC ने एयरपोर्ट से किसी भी दिशा में 250 किलोमीटर दूर के सफर के लिए टैक्सी का किराया 10,000 रुपये रखा है। अगर कोई 250 किलोमीटर से आगे जाना चाहेगा तो उसे इसके लिए अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना होगा।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
किराया
SUV की बुकिंग के लिए लगेंगे 12,000 रुपये
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन जारी है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से दूर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं।
ऐसे में कुछ लोग घर लौटने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।
UPSRTC ने बताया कि सेडान की बुकिंग के लिए कम से कम खर्च 10,000 रुपये और SUV की बुकिंग के लिए यह 12,000 रुपये होगा।
जानकारी
एयरपोर्ट से बसें भी चलेंगी
अगर आप इतना पैसा नहीं दे सकते तो कॉर्पोरेशन एसी और नॉन-एसी बसें भी चलाएगा। 100 किलोमीटर तक की दूरी के लिए नॉन-एसी बस का किराया 1,000 प्रति सीट और एसी बस का किराया 1,320 रुपये प्रति सीट होगा।
सर्विस
वंदे भारत मिशन में आने वाले लोगों के लिए होगी टैक्सी सर्विस
UPSRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर राजशेखर ने 9 मई को नोएडा और गाजियाबाद के क्षेत्रीय मैनेजरों को इस बारे में पत्र लिखा था।
इसमें लिखा गया था कि कॉर्पोरेशन वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से लाए जा रहे भारतीय नागरिकों को दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद और अन्य नजदीकी क्षेत्रों में छोड़ने के लिए सुविधा मुहैया कराएगा।
कॉर्पोरेशन इन लोगों के लिए बसें और टैक्सी मुहैया कराएगा। जिन लोगों में वायरस के लक्षण नहीं होंगे, वो इनमें सफर कर सकेंगे।
सर्विस
ड्राइवर के अलावा दो लोग बैठ सकेंगे टैक्सी में
इसी पत्र में लिखा गया है कि 250 किलोमीटर तक सेडान टैक्सी का किराया 10,000 और SUV का किराया 12,000 रुपये होगा।
इससे अधिक किलोमीटर के लिए सेडान 40 रुपये प्रति किलोमीटर और SUV 50 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त लेगी। एक टैक्सी में ड्राइवर के अलावा केवल दो लोगों को बैठने की इजाजत होगी।
वहीं बसों में 100 किलोमीटर से ज्यादा यानी 100-200 किलोमीटर के सफर पर किराया दोगुना हो जाएगा। एक बस में अधिकतम 26 लोग यात्रा कर सकेंगे।
वंदे भारत मिशन
दिल्ली में क्वारंटाइन किए जा रहे विदेश से आए लोग
फिलहाल विदेशों से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों तक दिल्ली में क्वारंटाइन किया जाएगा। 14 दिनों के बाद इन्हें घर जाने की इजाजत होगी।
UPSRTC के गाजियाबाद मैनेजर एके सिंह ने कहा, "अभी हम एयरपोर्ट से बसों के जरिये लोगों को होटलों और क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा रहे हैं। हमें मुख्यालय से इन्हें बसों और टैक्सी में ले जाने के निर्देश मिले हैं। उन्हें दिल्ली सरकार और गाजियाबाद प्रशासन के निर्देशों पर ले जाया जाएगा।"