Page Loader
राजस्थान: कोटा में छात्र की मौत पर अभिभावकों का दावा- हमारे बेटे की हत्या हुई
कोटा में छात्र की आत्महत्या के मामले में माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया

राजस्थान: कोटा में छात्र की मौत पर अभिभावकों का दावा- हमारे बेटे की हत्या हुई

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के कोटा में गुरुवार को छात्रावास के कमरे में मृत पाए गए उत्तर प्रदेश के रामपुर के छात्र मनजोत छाबड़ा की मौत में नया मोड सामने आया है। कोटा पहुंचे उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि छात्र के चेहरे पर पॉलिथीन थी और उसके दोनों हाथ बंधे थे। उनका आरोप है कि कमरे का दरवाजा बंद था, लेकिन खिड़कियों के कांच टूटे थे। पुलिस इस कोण से मामले की जांच कर रही है।

आरोप

कोचिंग संस्थान और छात्रावास संचालक पर लगाए आरोप

छात्र के पिता हरजोत सिंह ने कोचिंग संस्थान और छात्रावास संचालक को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी दोनों संचालक नहीं आए और उनकी लापरवाही से बच्चे की जान गई है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि छात्र के शव को कमरे में ही बंद कर दिया गया था और परिजनों का इंतजार किया गया। परिवार के कोटा पहुंचने पर उनके सामने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

शक

छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट पर परिवार को शक

हरजोत सिंह ने बताया कि उनकी बुधवार को ही बेटे से बात हुई थी, वह बिल्कुल ठीक लग रहा था। छात्र की मां ने बताया कि गुरुवार रात 12ः00 बजे मनजोत ने पापा को जन्मदिन पर विश करने की बात कही थी, वह कैसे खुदकुशी कर सकता है। मां का कहना है कि जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें कोई भी लिखावट कॉपी कर सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय की गुहार लगाई है।