Page Loader
लखनऊ: गड्ढे को बचाने के चक्कर में बाइक पर चढ़ा दी बस, बाल-बाल बचा शख्स
लखनऊ में अनियंत्रित बस के नीचे आई बाइक (तस्वीर: ट्विटर/@AnkurUP32_)

लखनऊ: गड्ढे को बचाने के चक्कर में बाइक पर चढ़ा दी बस, बाल-बाल बचा शख्स

लेखन गजेंद्र
Jun 21, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का दावा बुधवार को उस समय फेल होते दिखा जब एक रोडवेज बस गड्ढे को बचाने के चक्कर में बाइक पर चढ़ गई। हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। घटना राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से चंद कदम दूरी पर हुई। इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें बाइक परिवहन निगम की बस के नीचे दबी हुई है। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग बस अड्डे के पास बीच सड़क में गड्ढा होने के कारण हैदरगढ़ डिपो की बस अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई और बाइक पूरी तरह बस के नीचे आ गई। हादसे में बाइक चालक कुछ दूरी पर खड़े होने के कार बाल-बाल बच गया। बता दें कि राजधानी होने के बावजूद लखनऊ में सड़कों का हाल बुरा है। पिछले दिनों मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बेवजह सड़क खोदने पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

ट्विटर पोस्ट

बस के नीचे आई बाइक