Page Loader
राजस्थान: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक से भिड़ गई रोडवेज बस, 4 यात्रियों की मौत
राजस्थान में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी (तस्वीर: एक्स/@rskhatana72)

राजस्थान: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक से भिड़ गई रोडवेज बस, 4 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
May 17, 2024
03:56 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक में पीछे से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस भिड़ गई। हादसे में 4 लोगों की जान गई है। हादसा हलैना के पास हुआ है। सभी मृतक बस में सवार 4 महिलाएं हैं। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सामने वाली तस्वीरों में बस के परखच्चे उड़े दिख रहे हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पत्रिका के मुताबिक, भरतपुर के हलैना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। तभी जयपुर आ रही परिवहन निगम की बस ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद से बस चालक फरार है।

जांच

बस चालक के खिलाफ दर्ज होगा मामला

घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की। पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया कि बस चालक की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आई होगी या फिर वह नशे में होगा, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस चालक के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई करेगी। घायलों में कुछ गंभीर भी हैं।