उत्तर प्रदेश: पुलिस कार्रवाई की सूचना विकास दुबे को देने के आरोप में SHO गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने चौबेपुर पुलिस थाने के SHO विनय तिवारी और सब इंस्पेक्टर केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर पुलिस की कार्रवाई की सूचना कुख्यात अपराधी विकास दुबे को देने का आरोप है। इसी सूचना का फायदा उठाकर विकास और उसके आदमियों ने उसे पकड़ने गई टीम पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक DSP समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। SHO तिवारी पहले से ही शक के घेरे में थे।
क्या है मामला?
कानपुर के बाकरू गांव का रहने वाला विकास दुबे कुख्यात अपराधी है। उसके नाम 60 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं। 2001 में उसने एक थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी। हाल ही में जब एक शिकायत पर पुलिसकर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार करने गई तो उसके लोगों ने घात लगाकर रात के अंधेरे में पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक DSP समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
पूरा चौबेपुर थाना किया गया लाइनहाजिर
जांच में सामने आया कि इस हमले से पहले विकास कई पुलिस वालों के संपर्क में था और थाने में तैनात कई पुलिस वाले हिस्ट्रीशीटर दुबे के लिए मुखबिरी कर रहे थे। इसके चलते मंगलवार को थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनके खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है। विकास को खोजने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स ने तिवारी को बुधवार सुबह हिरासत में लिया था।
तिवारी ने दी थी छापेमारी की जानकारी- SSP
तिवारी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कानपुर के SSP दिनेश प्रभु ने बताया कि इस बात के सबूत हैं कि तिवारी और बीच इंचार्ज केके शर्मा ने विकास को उसके घर पर होने वाली छापेमारी की सूचना दी थी। इसलिए वह अलर्ट हो गया और उसने पुलिस पर हमला बोल दिया। वहीं कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि तिवारी और शर्मा एनकाउंटर के बीच में जगह से चले गए थे।
विकास पर ईनामी राशि बढ़ाकर पांच लाख की गई
दूसरी तरफ पुलिस ने विकास दुबे पर ईनाम की राशि 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। हाल ही में विकास को फरीदाबाद में देखा गया था। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, उससे पहले वह वहां से फरार हो गया। इसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने उसकी सूचना देने पर दिए जाने वाले ईनाम को राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया। दो दिन पहले ही उस पर ईनामी राशि को दोगुना किया गया था।
एनकाउंटर में मारा गया विकास का खास गुर्गा
एक तरफ जहां पुलिस विकास पर शिकंजा कस रही है वहीं STF ने उसके खास गुर्गे अमर दुबे को बुधवार सुबह हमीरपुर जिले में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अमर उत्तर प्रदेश से भागकर मध्य प्रदेश में छिपना चाहता था, लेकिन सीमा पर चौकसी देखकर उसने अपना मन बदल लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मौदाहा इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी STF को उसकी भनक लग गई।
अमर पर था 25,000 रुपये का ईनाम
अमर को विकास का बेहद खास गुर्गा माना जाता था और पुलिस ने उसके ऊपर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। अल सुबह ही STF को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली और उसने जिला पुलिस की मदद से उसे घेर लिया था। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।