
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में शादी का खाना छूने पर दलित परिवार को पीटा, 11 पर FIR
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिले में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दुधई गांव में शादी के न्यौते पर पहुंचे दलित परिवार को खाना छूने पर राजभर समाज के लोगों ने पीट दिया। घटना में करीब 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति कानून (SC/ST एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ कर रही है।
मारपीट
क्या है पूरा मामला?
दुधई गांव के रहने वाले दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि 9 मई को ही गांव में रहने वाले लालजी के घर पर शादी थी। उनका निमंत्रण मिलने पर दीनानाथ का परिवार गया था। उन्होंने बताया कि जब वे भोजन का पत्तल लेकर खाना निकालने पहुंचे तो लोग नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनू, भीम और रामचंद्र ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उनको अपमानित किया। जब दीनानाथ के परिवार ने विरोध किया तो उनको भगा दिया।
जांच
घर आकर की मारपीट
दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि शादी में बहस के बाद वे अपने परिवार संग घर चले आए, लेकिन रात 11:30 बजे 10 से 11 लोग उनके घर आए और लाठी-डंडों से उनको पीट दिया। उन्होंने बताया कि गुंडों ने उनके परिवार के अन्य लोगों को भी बुरी तरह पीटा। मामले पर पुलिस का कहना है कि पहले मंच पर नाचने को लेकर मारपीट की जानकारी मिली थी, बाद में भोजन छूने का मामला बताया गया है। जांच जारी है।