शर्मनाकः गैंगरेप पीड़िता ने खुद को लगाई आग, पिता ने 10 हजार में किया था सौदा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
यहां पहले एक विधवा औरत को उसके पिता ने बेचा, फिर उसे खरीदने वाले और दूसरे लोगों ने उसके साथ रेप किया, जब महिला अपनी पीड़ा लेकर पुलिस के पास पहुंची तो उसे भगा दिया गया।
पुलिस की लापरवाही, अपराध और उत्पीड़न की यह घटना मेरठ में हुई है।
आइये, दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
पिता ने 10,000 रुपये में बेचा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली इस औरत के पति की मौत हो गई थी। विधवा होने के बाद औरत के पिता और चाची ने मिलकर उसे 10,000 रुपये में बेच दिया।
उसे खरीदने वाले आरोपी ने कई लोगों से उधार लेकर यह पैसा चुकाया था। इस पैसे को चुकाने के लिए आरोपी ने पीड़िता को उन लोगों के घर काम करने के लिए भेजा, जहां उसके साथ बार-बार रेप किया गया और उसे मारा-पीटा गया।
हालत
महिला ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की
पीड़िता ने बताया कि जब वह इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सब तरफ से निराशा मिलने के बाद महिला ने 28 अप्रैल को खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की।
इससे महिला 80 फीसदी तक झुलस गई और फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।
जानकारी
पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
मामले के सुर्खियों में आने के बाद रविवार को पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। हापुड़ के SP ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
न्याय की मांग
दिल्ली महिला आयोग ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
पत्र में मालीवाल ने लिखा कि पीड़िता को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिली और वह अकल्पनीय पीड़ा से गुजरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता को जान देने पर मजबूर किया।
मालीवाल ने पीड़िता को मुआवजा देने और हापुड़ पुलिस की भूमिका की जांच करने की भी मांग की है।