उत्तर प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस पर धमाके करने की योजना बना रहा युवक गिरफ्तार- पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मंगलवार को आजमगढ़ से एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। ATS ने दावा किया कि युवक का आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से संबंध है। वह स्वतंत्रता दिवस के दिन बम धमाके करने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार युवक का नाम सबाहुद्दीन आजमी बताया जा रहा है और वह आजमगढ़ के मुबारकपुर इलाके का रहने वाला है।
आरोपी के पास से बरामद हुईं ये चीजें
ATS ने जानकारी दी कि आरोपी युवक इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। उसके पास से एक पिस्तौल, गोलियां, IED बनाने के लिए जरूरी सामान जैसे PVC तारें, चीनी कीलें और वायर कटर बरामद हुए हैं। पूछताछ के लिए युवक को लखनऊ ले जाया गया है।
IS रिक्रूटर के संपर्क में था आरोपी- ATS
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ATS के एक अधिकारी ने बताया, "हमारी शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सबाहुद्दीन IS रिक्रूटर अबु उमर के संपर्क में था। उमर उसे सोशल मीडिया के जरिये हैंड ग्रेनेड, बम और IED बनाने का प्रशिक्षण दे रहा था। वो कथित तौर पर भारत में इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिए एक मुजाहिद्दीन संगठन बनाने की योजना पर काम कर रहे थे। उनका मकसद देश में शरिया कानून लागू करना था।"
ATS का दावा- सोशल मीडिया के जरिये आतंकियों के संपर्क में आया आरोपी
ATS ने कहा कि सबाहुद्दीन IS के एक टेलीग्राम चैनल का सदस्य था। पूछताछ के दौरान सहाबुद्दीन ने बताया कि वह फेसबुक के जरिये किसी बिलाल नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था और वो जिहाद और कश्मीरी मुजाहिद्दीन पर किए गए अत्याचारों पर बात करते थे। बिलाल ने सबाहुद्दीन को IS के सदस्य खतब कश्मीरी उर्फ मूसा का नंबर दिया था। मूसा ने उसे सीरिया में बैठे IS के सदस्य अबु बकर अल शमी का नंबर दिया था।
RSS के ढांचे में घुसना चाहता था युवक- ATS
ATS की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अबु बकर के संपर्क में आने के बाद सबाहुद्दीन ने इस्लामिक संगठन बनाने की योजना शुरू की थी। अबु बकर ने सबाहुद्दीन का संपर्क IS रिक्रूटर अबु उमर से करवाया था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी RSS के ढांचे में घुसने की कोशिश में था। इसके लिए उसने RSS के नाम वाली ईमेल आईडी और फेसबुक अकाउंट भी बनाया था।
UAPA के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि सबाहुद्दीन AIMIM पार्टी का सदस्य है। हालांकि, पार्टी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वह कभी उसका सदस्य नहीं रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की मंशा जानने के लिए उसकी रिमांड मांगी जाएगी। वह पिछले दो सालों से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल है।