
उन्नाव रेप पीड़िता की स्थिति अभी भी नाजुक, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर किया केस
क्या है खबर?
उन्नाव रेप केस में पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर है।
रविवार को रायबरेली में पीड़िता की कार की टक्कर एक ट्रक से हुई थी।
इस टक्कर में उसके दो संबंधी मारे गए, जबकि वह और उसके वकील को गंभीर चोटें आईं थीं।
वहीं मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखे पत्र के जवाब में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और मामले से जुड़े सभी केस दिल्ली ट्रांसफर का दिए हैं।
जानकारी
पीड़ित परिवार ने लगाया भाजपा विधायक पर आरोप
बता दें कि पीड़ित परिवार ने कार की टक्कर को दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया था। सेंगर पर ही मामले में रेप का आरोप है।
परिवार
अस्थि कलश लेकर अस्पताल पहुंचा पीड़ित का चचेरा भाई
एक और जहां पीड़िता अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं उसका परिवार टक्कर में मारे गए परिजनों के अंतिम संस्कार और पुलिस केस में उलझा हुआ हैं।
बुधवार को टक्कर में मारी गई एक महिला संबंधी का उन्नाव में अंतिम संस्कार किया गया और पीड़िता का चचेरा भाई लाल कपड़े में बंधा हुआ अस्थि कलश लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) पहुंचा, जहां पीड़ित लड़की भर्ती है।
अंतिम संस्कार
आज मां का अंतिम संस्कार करेगा चचेरा भाई
पीड़िता का चचेरा भाई गुरुवार को बाराबंकी में अपनी मां का अंतिम संस्कार करेगा, जो इसी दुर्घटना में मारी गईं थीं।
'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए उसने कहा, "हमने हमारी आंटी का अंतिम संस्कार कर दिया है। मेरे अंकल को वापस जेल जाना पड़ा। उनके बाद मैं अकेला पुरुष बचा था, इसलिए हम उनकी अस्थियां अपने साथ ले जाए। मैं कल सुबह अपने गृहनगर बाराबंकी में अपनी मां का अंतिम संस्कार करूंगा।"
डर का माहौल
परिवार में डर का माहौल, हमेशा इधर-उधर देखकर चलते हैं
इन सब के बीच पिछले 3 दिन से एक ही साड़ी में घूम रहीं पीड़ित लड़की की मां अपनी बेटी के लिए इंसाफ और उसकी सलामती के लिए जूझ रही हैं।
उन्होंने अपने सामान को एक कपड़े के एक बैग में रखा हुआ है, जिसे वह हमेशा अपने सीने से लगाए रखती हैं।
उनके साथ उनकी तीन अन्य बेटियां और एक बेटा भी है।
परिवार हमेशा इधर-उधर देखकर चलता है और सुनिश्चित करते हैं कि सभी सदस्य सही सलामत हैं।
जानकारी
सेंगर पर हत्या का मामला भी दर्ज
इस बीच आरोपी विधायक सेंगर पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है और उसके सारे मामले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को दे दिए गए हैं। हर तरफ से भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर आरोपी विधायक पर कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।
उन्नाव रेप केस
क्या है पूरा मामला?
जून 2017 में जब नौकरी मांगने के लिए पीड़ित लड़की अपने एक रिश्तेदार के साथ उन्नाव में विधायक सेंगर के घर गई थी तो उसका रेप किया गया था।
मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आया जब एक साल बाद लड़की और उसकी मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के सामने आत्मदाह की कोशिश की।
इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया और पिटाई के कारण हिरासत में ही उनकी मौत हो गई।
न्याय?
तीन महीने से नहीं हुई कोर्ट की सुनवाई
मामले में पिछले तीन महीने से कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई है और अभी तक तय नहीं कि किस तरीके की कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।
इस बीच मामले में पीड़िता के पिता समेत कुल 4 गवाहों की मौत हो चुकी है और परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
रविवार को हुई दुर्घटना गवाहों और पीड़िता को मिटाने की इसी साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।
सेंगर पिछले एक साल से जेल में बंद है।
जानकारी
महिला की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पीड़ित लड़की की सुरक्षा में लगाई गए 3 पुलिसवालों को मामले में निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये तीनों सुरक्षाकर्मी टक्कर वाले दिन पीड़िता के साथ मौजूद नहीं थे।