Page Loader
उन्नाव: थानेदार के बच्चों ने डाली 500 रुपये की 27 गड्डियों की तस्वीर, जांच के आदेश
उन्नाव के थानेदार के घर रखी नोटों की गड्डियों की तस्वीर वायरल (तस्वीर: ट्विटर/@NigarNawab)

उन्नाव: थानेदार के बच्चों ने डाली 500 रुपये की 27 गड्डियों की तस्वीर, जांच के आदेश

लेखन गजेंद्र
Jun 29, 2023
08:03 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 2 बच्चे 500-500 रुपये की 27 गड्डी के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर थानेदार रमेश चंद्र साहनी के घर की बताई जा रही है। जी न्यूज के मुताबिक, तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने जांच कराई तो तस्वीर साहनी के घर की निकली। उन्होंने मामले की जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी को दी है।

आफत

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, साहनी उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात हैं। वह 2 साल पहले हरदोई से तबादले पर यहां आए थे। वायरल तस्वीर उन्हीं के घर की बताई जा रही है। तस्वीर में दिख रहे नोट करीब 14 लाख रुपये हैं। पुलिसकर्मी साहनी ने विभाग को बताया है कि उन्होंने कुछ समय पहले घर बनवाने के लिए पैसे उधार लिए थे, उसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। साहनी को लाइन हाजिर किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल नोटों की तस्वीर