LOADING...
नितिन गडकरी ने साझा किया वाराणसी रोप-वे का वीडियो, ट्रैफिक जाम से दिलाएगा छुट्टी
वाराणसी में सार्वजनिक परिवहन के लिए बनने वाले रोप-वे का वीडियो नितिन गडकरी ने साझा किया (तस्वीर: unsplash)

नितिन गडकरी ने साझा किया वाराणसी रोप-वे का वीडियो, ट्रैफिक जाम से दिलाएगा छुट्टी

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सार्वजनिक परिवहन के लिए रोप-वे बनेगा, जिससे लोग जाम के झंझट से बचकर आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'वाराणसी में 644 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 3.85 किलोमीटर लंबे रोप-वे की एक झलक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।'

सुविधा

वाराणसी कैंट से गौदोलिया चौक तक जाएगा रोप-वे

वीडियो के मुताबिक, 3.85 किलोमीटर का यह रोप-वे 5 प्रमुख इलाकों से गुजरेगा। यह वाराणसी कैंट से शुरू होकर काशी विद्यापीठ, रथयात्रा और गिरजाघर होते हुए गौदोलिया चौक पर समाप्त होगा। इसमें कुल 153 गोनडोला होंगे। हर गोनडोला में 10 यात्री बैठ सकेंगे। हर दिन एक लाख लोगों को इससे यात्रा कराने का लक्ष्य है। इससे कैंट स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने में 45 की जगह 15 मिनट लगेंगे। इसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों का खास ख्याल रखा जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए वाराणसी के रोप-वे की एक झलक