
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 2 संदिग्ध आतंकी मुठभेड़ में ढेर, सभी सैनिक स्कूल बंद किए गए
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थित पिचनाड माछिल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
बड़े आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद पठानकोट से जम्मू तक हाई अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। सभी सैनिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, SOG सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।
मुठभेड़
बीते दिनों फरार हुए थे 3 आतंकी
न्यूज18 के मुताबिक, पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 संदिग्ध देखे गए थे। BSF द्वारा रोके जाने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी कि आतंकी 5 मई या उससे पहले जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।
खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उसके संस्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।