Page Loader
बेंगलुरू में बड़ा हादसा, हवा में टकराए दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत

बेंगलुरू में बड़ा हादसा, हवा में टकराए दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत

Feb 19, 2019
02:27 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू में चल रहे एयर शो 'एयरो इंडिया' की रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां के येलहांका एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना के दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। इन एयरक्राफ्ट में तीन पायलट उड़ान भर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो सुरक्षित बचने में कामयाब रहे। हादसे के बाद एयरपोर्ट से धुएं का गुब्बार उठता हुआ देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद उठता धुएं का गुब्बार

जानकारी

कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा

बता दें, कुछ दिन पहले बेंगलुरू में ही वायुसेना का मिराज-2000 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी। यह हादसा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के रनवे पर हुआ था।

घटना

हादसे में एक नागरिक घायल

दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन आसमान में पहुंचते ही दोनों आपस में टकरा गए। टकराने के बाद दोनों एयरक्राफ्ट में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि दो पायलट सुरक्षित निकल पाने में कामयाब हुए हैं। इस हादसे में एक नागरिक को भी चोटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा ISRO के परिसर के पास गिरा है। जानकारी के लिए बता दें कि एयरो इंडिया का आयोजन 20-24 फरवरी तक चलेगा।

ट्विटर पोस्ट

हवा में पलटियां खाते हुए नीचे आए एयरक्राफ्ट