जम्मू-कश्मीर में CRPF टीम पर आतंकी हमला; दो जवान शहीद, पांच घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार में फिर से सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ है। जिले के पंपोर में कांधीजल पुल के पास घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 110 बटालियन पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य जवान घायल हो गए। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घायल जवानों को इलाज चल रहा है।
आतंकियों ने ROD पर तैनाज जवानों पर किया हमला
सेना के अधिकारियों ने बताया कि CRPF की 110 बटालियन के जवान कांधीजल पुल पर रोड ओपनिंग ड्यूटी (ROD) पर तैनात थे। उसी दौरान अज्ञात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवान कुझ समझ पाते, उससे पहले दो जवान अधिक गोली लगने से शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। वारदात के बाद आतंकी जंगलों की ओर भाग गए। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।
राजमार्ग पर यातायात को रोककर चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सेना अधिकारियों ने बताया आतंकियों के अभी भी इलाके में ही होने की उम्मीद है। संभवत: उन्होंने किसी घर में शरण ली होगी। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस महामारी के बीच भी आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सेना और पुलिस ने रविवार को बरामद किया था हथियारों का जखीरा
बता दें रविवार को पूंछ जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सूरन में आतंकी ठिकाने की सूचना के बाद सर्च अभियान चलाया था। उस दौरान बड़ी मात्रा में गोला-बारूद सहित AK-47 राइफल, तीन मैक्जीन और एक पिस्टल बरामद की थी। इसी तरह पूंछ में ही नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी सेना ने जमकर गोलीबारी की थी। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सेना ने पुलवामा में मार गिराए थे दो आतंकी
27 सितंबर को पुलवामा जिले के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस आपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि, इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है।
सेना ने बरामद किया था 52 किलो विस्फोटक
पुलवामा में आतंकी गविविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। गत 17 सितंबर को भी सेना ने पुलवामा में लेतापोरा के पास से 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। सर्च अभियान में करेवा इलाके में पानी की टंकी को जमीन में धंसा हुआ पाया गया था। जांच में उसमें 125 ग्राम विस्फोटक से भरे कुल 416 पैकेट मिले था। उसका कुल वजन 52 किलो था। इसी तरह ऐसे ही एक टैंक में 50 डेटोनेटर भरे मिले थे।