कोरोना वायरस से BSF के दो जवानों की मौत, 200 से अधिक संक्रमित
क्या है खबर?
गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवानों की मौत हो गई है। वइनमें से एक जवान की मौत लक्षण दिखने के महज दो दिन के अंदर हो गई, वहीं दूसरे जवान को पहले से ही किडनी संबंधित बीमारी थी।
ये पहली बार है जब BSF का कई जवान कोरोना वायरस का शिकार हुआ है। अब तक 200 से अधिक BSF जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
मामला
डायलिसिस के लिए अस्पताल जाने पर कोरोना से संक्रमित हुआ एक जवान
अधिकारियों के अनुसार, मरने वाले दो जवानों में से एक किडनी संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली के आरके पुरम स्थित BSF अस्पताल में भर्ती था। 'इंडियन एक्सप्रेस' के सूत्रों के अनुसार, वह डायलिसिस के लिए एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गया था और वहीं वह कोरोना से संक्रमित हुआ था।
वहीं दूसरे जवान को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और लक्षण दिखने के महज दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रतिक्रिया
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए दोनों जवानों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'BSF के हमारे दो बहादुर जवान जो कोरोना वायरस से लड़ रहे थे, उनकी मौत पर गहरा दुख हुआ है। मैं लाखों भारतीयों के साथ उनके असमय निधन के शोक में शामिल हूं। शोक में डूबे उनके परिवारों को मेरी संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस त्रासदी को झेलनी की शक्ति दे। ओम शांति ओम।'
अन्य मामला
सोमवार को सील किया गया था BSF का मुख्यालय
गौरतलब है कि सोमवार को ही एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थिति BSF के मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया था।
इसके अलावा गुरूवार को त्रिपुरा में BSF के 24 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और बल में संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। अकेले त्रिपुरा में ही 50 से अधिक जवानों को संक्रमित पाया जा चुका है।
अर्धसैनिक बल
सभी अर्धसैनिक बलों में मिलाकर 500 से अधिक संक्रमित
भारत के अन्य अर्धसैनिक बल भी कोरोना वायरस के प्रकोप से अछूते नहीं है और अब तक 500 से अधिक अर्धसैनिक बलों को संक्रमित पाया जा चुका है।
इनमें से BSF के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 162 जवान और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 82 जवान शामिल हैं।
वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 32 और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 17 जवानों को संक्रमित पाया जा चुका है।
ट्रेंड
संक्रमण के ज्यादातर मामले दिल्ली से
अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक मामले दिल्ली से सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में तैनात BSF की 94 सदस्यीय कंपनी के 73 जवानों को संक्रमित पाया जा चुका है।
वहीं CISF के 13 जवानों को दिल्ली में संक्रमित पाया गया है। वे मेट्रो और एयरपोर्ट पर तैनात थे।
इसी तरह दक्षिण दिल्ली के तिगरी कैंप में ITBP के 72 जवानों को संक्रमित पाया गया है।