
टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए नदी में कूदे दो युवक, एक लापता
क्या है खबर?
वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर अपलोड करने के लिए वीडियो शूट करते हुए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सामने आया है। यहां पर दो युवक वीडियो के लिए एक पुल से पानी में कूद गए।
इनमें से एक युवक को तुरंत वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक लापता हो गया। उसे खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
आइये, पूरा मामला जानते हैं।
मामला
वीडियो बनाने के लिए नदी में कूदे दोनों युवक
घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नदावर घाट पर हुई। दानिश और आशिक नामक दोस्त यहां घूमने आये थे।
यहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। दानिश और आशिक भी उन लोगों की तरह टिक-टॉक पर पोस्ट करने के लिए वीडियो शूट करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दानिश पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नदी में कूद गया। आशिक उसका मोबाइल से वीडियो बनाता रहा और फिर वह भी नदी में कूद गया।
तलाश
लापता युवक की तलाश जारी
दोनों को नदी में डूबता देख स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने दानिश को बचा लिया, लेकिन आशिक लापता हो गया।
देर रात तक स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
SHO ने बताया कि लापता युवक का पता लगाने के लिए गोताखोर लगाए गए हैं।
हैदराबाद का रहने वाला दानिश अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था।
पुराना मामला
कर्नाटक में घायल हुए युवक ने तोड़ा था दम
टिक-टॉक के लिए वीडियो बनाने के सिलसिले में कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला पिछले महीने कर्नाटक से सामने आया था।
यहां टिक-टॉक वीडियो बनाते हुए घायल हुए 22 वर्षीय युवक कुमारास्वामी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दरअसल, कुमारास्वामी नामक यह युवक टिक-टॉक वीडियो के लिए बैकफ्लिप कर रहा था। इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई।
कुमारास्वामी अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स था।
राजस्थान
राजस्थान में टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त हुई थी नाबालिग की मौत
पिछले महीने राजस्थान के कोटा में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नाबालिग मोबाइल पर वीडियो देख रहा था।
वह अपनी मां की चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर बाथरूम में घुसा। दुर्घटनावश मंगलसूत्र बाथरूम के दरवाजे के हैंडल से अटक गया।
इससे मंगलसूत्र की चैन फंदे की तरह उसकी गर्दन से कस गई और गला घुटने से उसकी मौत हो गई।
तमिलनाडु
टिक-टॉक की आदी महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
कुछ दिन पहले तमिलनाडु में टिक-टॉक की आदी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
दरअसल, राज्य के अरियालुर में रहने वाली दो बच्चों की मां अनिता टिक-टॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे डांट दिया था।
इससे नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया। इसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कह रही है।
बैन
भारत में एक बार बैन हो चुकी है टिक-टॉक
मद्रास हाई कोर्ट ने 3 अप्रैल को टिक-टॉक को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था।
कोर्ट ने केंद्र को टिक-टॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा था।
इसके साथ हाई कोर्ट ने मीडिया को भी यह निर्देश दिया है कि टिक-टॉक पर बने वीडियो का प्रसारण न किया जाए।
कोर्ट का कहना था कि इसके माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है।
हालांकि, बाद में ये बैन हटा दिया गया था।