ओडिशा: टीवी फटने से महिला की मौत, बेटी और पति की हालत गंभीर
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में टीवी सेट फटने से एक महिला की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि महिला का पति और उसकी छह महीने की मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से टीवी में धमाका हुआ था। पुलिस ने बताया कि यह धुरुहादीही पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले लहनदाबुदा गांव की घटना है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
धमाके में झुलसे दंपत्ति और बेटी
जानकारी के अनुसान, बॉबी नायक मानक महिला अपने पति दिलेश्वर नायक और अपनी बेटी के साथ शुक्रवार रात को धारावाहिक देख रही थी। इसी दौरान टीवी में जोरदार धमाका हुआ। इससे तीनों लोग झुलस गए। धमाके के कारण झुलसने के अलावा तीनों को कांच के टुकड़ों से भी चोटें आई हैं। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत भागकर मदद के लिए दिलेश्वर के घर आए। उन्होंने बिजली सप्लाई को काटा और पुलिस और अग्निश्मन विभाग को घटना की जानकारी दी।
महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
पुलिस के आने के बाद पड़ोसियों ने एंबुलेंस से घायलों को सुंदरगढ़ के जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। दिलेश्वर और उनकी बेटी को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के इस्पात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोबाइल फटने से हुई थी युवक की मौत
कुछ महीने पहले ओडिशा के ही जगतसिंहपुर जिले में मोबाइल फटने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया था। घटना के समय युवक मोबाइल फोन चार्ज लगाकर सो रहा था। मोबाइल फटने की घटना रात को हुई। अगली सुबह दूसरे लोगों ने जब युवक के कमरे में देखा तो उन्हें उसका चेहरा और दूसरे अंग जले हुए मिले थे। बता दें कि समय-समय पर मोबाइल फटने की खबरें आती रहती हैं इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
टीवी-मोबाइल इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
टीवी और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। कई लोग रात को सोते समय टीवी को मेन स्विच से बंद करने की बजाय रिमोट से बंद करके सो जाते हैं। ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें और चार्ज करते समय इसका उपयोग भी न करें। साथ ही फोन में खराब गुणवत्ता वाली बैटरी और चार्जर का इस्तेमाल न करें।