
मुंबई: टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की कार पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार, जानिए मामला
क्या है खबर?
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी की कार पर बुधवार रात को मुंबई में बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया।
इस दौरान कार के शीशे बंद होने से आरोपी उन्हें चोट नहीं पहुंचा सके और आरोपियों ने चालक साइड में काली स्याही फेंक दी।
इस दौरान कार के पीछे आ रहे सुरक्षाकर्मी ने दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गोस्वामी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
शुरुआत
यहां से हुई थी पूरे घटनाक्रम की शुरुआत
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रिपब्लिक टीवी पर चलाई गई खबर को लेकर कांग्रेस ने गोस्वामी पर मामले को सांप्रदायिक रूप देने का आरोप लगाया था।
वहीं गोस्वमी ने अपने कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस के शासन में साधुओं की हत्या पर सोनिया गांधी खुश होंगी। वह इसकी रिपोर्ट इटली भेजेंगी और वहां उन्हें वाहवाही मिलेगी।
इस पर कांग्रेस नेता नितिन राउत ने उनके खिलाफ नागपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें डिबेट कार्यक्रम में सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी का वीडियो
Journalism of filth!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2020
Deeply disgraceful that PM BJP eulogize this brand of TV anchors.
1/2 pic.twitter.com/sSDuJQrRC7
मामले दर्ज
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न राज्यों में गोस्वामी के खिलाफ दर्ज कराए मामले
पालघर घटना मामले में रिपब्लिक टीवी की ओर से आयोजित किए गए डिबेट कार्यक्रम में गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के बाद राजस्थान के जयपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिहार के पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पालघर घटना को धार्मिक रूप देने का मामला भी दर्ज कराया था।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी
गोस्वामी के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी
रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोस्वामी के खिलाफ धारा 153 (A) (धर्म, जाति के आधार पर शत्रुता फैलाने), 295 (A) (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण धार्मिक भावनाओं का अपमान करने) और धारा 505 के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
घटना
रात को स्टूडियो से घर लौटते समय गोस्वामी हुआ हमला
गोस्वामी की रिपोर्ट के अनुसार वह रात करीब 12:15 बजे अपनी पत्नी के साथ स्टूडियो से घर लौट रहे थे।
घर से 500 मीटर पहले गणपतराव कदम मार्ग पर आरोपियों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और बाइक को आगे लगा दिया।
आरोपियों ने उनकी कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस पर उन्होंने काले तरल पदार्थ की एक बोतल निकाली और उनकी कार पर फेंक दिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कार का वीडियो
#SoniaGoonsAttackArnab | कांग्रेस के गुंडो ने अर्नब गोस्वामी के कार पर किया हमला, हमले के वक्त पत्नी भी थीं साथ https://t.co/SDGVEbc7RS pic.twitter.com/agIRoPUlqn
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) April 22, 2020
जानकारी
गोस्वामी ने यूथ कांग्रेस पर लगाया हमले का आरोप
गोस्वामी ने शिकायत में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
निंदा
सूचना प्रसारण मंत्री जावडेकर ने की घटना की निंदा
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी पत्रकार गोस्वामी और उनकी पत्नी पर किए गए हमले के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा "हम वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हमले की निंदा करते हैं। हम किसी भी पत्रकार पर हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। जो लोग सहिष्णुता पर प्रवचन देते हैं वो उतने असहिष्णु हो गए हैं। यह अलोकतांत्रिक है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
जानकारी
वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में दो स्थान पिछड़ा भारत
बता दें कि पत्रकारों पर हमले और उनकी सुरक्षा में कमी को लेकर मंगलवार को रिपोर्टस विदाउट बॉर्डर्स के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार जारी की गई वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक सूची में भारत दो स्थान पिछड़कर 142वों पायदान पर पहुंच गया है।