तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक का खुलासा, अरविंद केजरीवाल ने सुब्रत रॉय पर नहीं की कार्रवाई
क्या है खबर?
दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूर्व अधीक्षक रहे सुनील गुप्ता ने एक पॉडकास्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
गुप्ता ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उस समय की बात बताई, जब सहारा इंडिया के संस्थापक दिवंगत सुब्रत रॉय सहारा तिहाड़ में थे।
उन्होंने बताया कि रॉय को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही थी। एक-दो बार उन्होंने उनके सेल में शराब भी पकड़ी थी, लेकिन केजरीवाल ने कार्रवाई नहीं की।
खुलासा
एयर होस्टेस भी पहुंचतीं थीं जेल
गुप्ता ने बताया कि एक बार कोर्ट ने रॉय को निजी स्टॉफ रखने की अनुमति दे दी थी क्योंकि उनको कंप्यूटर में कुछ टाइपिंग या अन्य कार्य के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ती थी।
गुप्ता ने बताया कि उन्होंने निजी कर्मचारियों के लिए एयर होस्टेस को बुलाना शुरू कर दिया, जिसकी शिकायत लेकर वे केजरीवाल के पास पहुंचे थे।
केजरीवाल ने शिकायत सुनने के बाद अपने जेल मंत्री को बुलाया और गुप्ता को उल्टा समझाया और कोई कार्रवाई नहीं की।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले सुनील गुप्ता
Shocking Revelation by Former Superintendent of Tihar Jail, Sunil Gupta:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 25, 2025
Subrata Roy Sahara had all facilities in Jail. Multiple Air Hostess came in his cell Daily. Liquor was seized from his cell.
He informed then CM Arvind Kejriwal but he refused to act and gave excuse! pic.twitter.com/oxWNRtGzHv
जानकारी
सुनील गुप्ता की किताब पर बन चुकी है सीरीज
सुनील गुप्ता की किताब पर पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर 'ब्लैक वारंट' नाम की सीरीज रिलीज हुई थी। इसमें गुप्ता का किरदार अभिनेता कुणाल कपूर के बेटे जहान कपूर ने निभाया था। सीरीज में तिहाड़ की कहानियों को दिखाया गया है, जो किताब पर आधारित है।